¡Sorpréndeme!

Bahraich Encounter News: मुठभेड़ पर Manoj Jha ने कैसी जताई चिंता,किसे दी नसीहत| वनइंडिया हिंदी| RJD

2024-10-18 21 Dailymotion

बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर(Bahraich Encounter) पर RJD नेता मनोज झा (Manoj Jha)ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मनोज झा (Manoj Jha)ने कहा कि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।। उन्होंने कहा कि ये मामला सिर्फ बहराइच (Bahraich )तक नहीं है, देश भर में ऐसा चल रहा है।कोई भी नेता,मंत्री,मुख्यमंत्री नौकरी पर बात नहीं करता है...आय की समानता पर बात नहीं कर रहा है..मनोज झा (Manoj Jha)ने कहा कि हवा में जहर घोला जा रहा है...व्यक्ति जब भीड़ बन जाता है..तो उसका विवेक खत्म हो जाता है...पीएम(PM)नरेंद्र मोदी (Narendra Modi )पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर पीएम (PM)कहते है कि वो बुद्ध की धरती से आया हूं...वो देश में भी अपने लोगों के माध्यम से बुद्ध के संदेश को फैलाएं...किसी ने अपराध किया है तो जांच एजेंसी का काम क्या है...

#BahraichViolence #BahraichViolencenews #GirirajSingh #CmYogi #CmYogiOnBahraichViolence #YogiAdityanath #AkhileshYadav #uppolice #BahraichPolice #manojjhaonbahraichkand